उत्तराखंड मौसम: आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार, जानिए कैसा है मौसम का हाल?
उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहने की आशंका है. हालांकि, राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई इलाकों में बारिश के आसार हैं.
यमुनोत्री हाइवे पर दलदल
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में मौसम साफ है। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह जमीन धंसने और दलदल होने से आवाजाही जोखिम भरी होती जा रही है. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है.
कहां कैसा है मौसम
मसूरी में खिली चटख धूप।
रुद्रप्रयाग में देर रात हुई बारिश। सुबह से मौसम साफ।
श्रीनगर में आसमान में छाए हल्के बादल।
पौड़ी और ऋषिकेश में खिली धूप।
देर से विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून के देर से विदा होने की संभावना है, इसलिए सितंबर में राज्य के ज्यादातर जिलों में कई दौर की बारिश होने की संभावना है. इस बार बंगाल की खाड़ी में कोई मजबूत सिस्टम नहीं बना. जिससे राज्य में बारिश कम हो गयी.
अगस्त में ही राज्य में सामान्य से आठ प्रतिशत कम बारिश हुई. इस साल मानसून उत्तराखंड में पांच दिन की देरी से आया था और अब इसके देरी से जाने की उम्मीद है. उत्तराखंड से आधिकारिक तौर पर मानसून 30 सितंबर को विदा होता है, लेकिन इस बार यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।