Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड: कुमाऊं के इन 16 पौराणिक मंदिरों का होगा विकास, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर दर्शन और आने-जाने की सुविधा

उत्तराखंड: कुमाऊं के इन 16 पौराणिक मंदिरों का होगा विकास, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर दर्शन और आने-जाने की सुविधा
x
मुख्यमंत्री आवास पर मानखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक लेते हुए धामी ने मिशन के तहत प्रथम चरण में चिन्हित 16 मंदिरों की भव्यता के लिए हो रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मुख्यमंत्री आवास पर मानखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक लेते हुए धामी ने मिशन के तहत प्रथम चरण में चिन्हित 16 मंदिरों की भव्यता के लिए हो रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों का विकास किया जाएगा, जिससे इन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन व यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.

मुख्यमंत्री ने मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मानसखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को मिशन के तहत प्रथम चरण में चिन्हित 16 मंदिरों के भव्यता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ठहरने के बेहतर इंतजाम होंगे

कहा कि इन मंदिरों के मार्गों में यातायात की बेहतर सुविधा के साथ-साथ जो भी अन्य विकास किया जाना है, उसे सुनियोजित तरीके से समय रहते पूरा किया जाए। मंदिरों के आस-पास रहने के लिए होटल व होम स्टे की बेहतर व्यवस्था की जाए। अगले 25 वर्षों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए मिशन का कार्य किया जाए।

इसके लिए रोड कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Story