Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड समाचार: आज से मिलेगा टमाटर, यहां लगेंगे चार काउंटर, मंडी समितियों को दी गई ये काम करने की सलाह

Abhay updhyay
8 July 2023 6:43 PM IST
उत्तराखंड समाचार: आज से मिलेगा टमाटर, यहां लगेंगे चार काउंटर, मंडी समितियों को दी गई ये काम करने की सलाह
x

राजधानी देहरादून में टमाटर के दामों में मामूली गिरावट होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं. एक सप्ताह पहले जहां उत्तरकाशी जिला मुख्यालय की मंडी में टमाटर की कीमत ने शतक लगा दिया था, वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर की कीमत 200 रुपये के पार पहुंच गई है.मंडी में आज से चार दुकानों पर सस्ते टमाटर के काउंटर लगेंगे। इन काउंटरों पर एक व्यक्ति को चार घंटे के लिए 50 से 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर दिये जायेंगे. निरंजनपुर सब्जी मंडी से सस्ते टमाटर मिलेंगे। वहीं, ऋषिकेष और रूड़की में भी बाजार में काउंटर लगाकर सस्ते टमाटर उपलब्ध कराये जायेंगे.टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने थोक विक्रेताओं और फील्ड कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने टमाटर की आवक और कीमतों की समीक्षा करते हुए 8 जुलाई को लगने वाले चार काउंटरों पर टमाटर की कीमत 50 से 70 रुपये प्रति किलो तय की. वहीं, मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने कहा, लोग टमाटर खरीद सकते हैं. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक काउंटर। टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए हैं.

एमडी बोले- सभी बाजार समितियां सुविधानुसार ऐसा करें

उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगाईं ने बताया कि टमाटर के बढ़ते रेट को देखते हुए प्रदेश भर की सभी मंडी समितियों को अपने स्तर पर टमाटर को सस्ती दर पर बेचने के लिए अलग से काउंटर लगाने को कहा गया है. सुविधानुसार बाजार समितियां बाजार परिसर में काउंटर स्थापित कर ग्राहकों को टमाटर उपलब्ध करा सकती हैं.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story