Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड समाचार: डेंगू के बाद अब राज्य में फ्लू की दस्तक, घबराएं नहीं मरीज, डॉक्टरों की ये सलाह मानें

Abhay updhyay
27 July 2023 4:31 PM IST
उत्तराखंड समाचार: डेंगू के बाद अब राज्य में फ्लू की दस्तक, घबराएं नहीं मरीज, डॉक्टरों की ये सलाह मानें
x

प्रदेश में डेंगू के संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों की एलाइजा जांच, अस्पतालों में अलग आइसोलेशन वार्ड, मरीज के आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग, फॉगिंग और जन जागरूकता के लिए अभियान चलाने को कहा गया। वहीं, अब आई फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं.प्रदेश में डेंगू के बाद आई फ्लू संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, चार जिलों में डेंगू के 102 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 94 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में डेंगू के कुल 102 मामले सामने आये हैं. इसमें देहरादून में 94, नैनीताल में चार, पौडी में दो और हरिद्वार जिले में एक मामला सामने आया है. डेंगू की रोकथाम के लिए शासन स्तर से सभी जिलों को पहले ही दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं।

मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है

जिसमें डेंगू के संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों का एलाइजा टेस्ट, अस्पतालों में अलग आइसोलेशन वार्ड, मरीज के आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग, फॉगिंग और जनजागरूकता के लिए अभियान चलाने को कहा गया। वहीं, अब आई फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं.स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने बताया कि बरसात के मौसम में आई फ्लू के मामले आ रहे हैं। इससे मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है।' संक्रमण से बचने के लिए सावधानी और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा। आई फ्लू मरीजों के इलाज के लिए सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story