Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड को रेलवे विकास के लिए मिले 5131 करोड़ रुपये

Neelu Keshari
24 July 2024 6:10 PM IST
उत्तराखंड को रेलवे विकास के लिए मिले 5131 करोड़ रुपये
x

देहरादून। आम बजट में उत्तराखंड को रेलवे विकास के लिए 5131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यह जानकारी बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में दी है। रेल मंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और चार नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बागेश्वर, गरसैंण, बागेश्वर, टनकपुर और देहरादून- सहारनपुर रेल लाइन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बनेगी। बता दें कि हर साल प्राकृतिक आपदाओं का दर्द झेलने वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड की चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में दिखी थी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का जिक्र किया था। वहीं, उत्तराखंड को स्पेशल पैकेज देने की भी बात कही थी।

Next Story