Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड: नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटा, घरों में घुसा पानी और मलबा, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

Abhay updhyay
2 Aug 2023 12:34 PM IST
उत्तराखंड: नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटा, घरों में घुसा पानी और मलबा, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
x

नैनीताल में कोटाबाग की ग्राम पंचायत ओखलढुंगा में बादल फटने की घटना से करीब 50 परिवारों के घरों और गौशालाओं में पानी और मलबा घुस गया. ग्रामीणों की मदद से प्रभावित परिवारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में स्थानांतरित कर दिया गया हैपूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गयी है। वहीं, रामनगर से 25 किलोमीटर दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच नाला उफान पर आ गया. उधर, पिथौरागढ़ में सुबह के समय बारिश हो रही है। धापा के पास बोल्डर मलबा गिरने से चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा-मिलम मोटर मार्ग बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से ही बंद है. जिले में 18 से ज्यादा सड़कों पर मलबा आ गया है।ग्राम प्रधान प्रति चौरसिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी ग्रामीण हीरा भंडारी, गणेश पटवाल, मोहन चौरसिया, मोहन जोशी आदि ने प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा और डॉन नाले में तटबंध बनाने की मांग की है।मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे राज्य के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि देहरादून, पौडी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना अधिक है.|



मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 5 अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 5 अगस्त के बाद भी पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है.राज्य में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं. मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि एक दिन पहले 151 सड़कें बंद थीं, मंगलवार को 658 सड़कें बंद रहीं।इस तरह कुल बंद 219 सड़कों में से देर शाम तक 52 सड़कें खोल दी गईं। बंद सड़कों में छह प्रमुख जिला सड़कें, तीन जिला सड़कें, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई सड़कें शामिल हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story