Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand: ग्राम्य विकास में लेखाकार के पदों के पुनर्गठन को कैबिनेट की सहमति, लंबे समय से हो रही थी मांग

SaumyaV
31 Oct 2023 3:21 PM IST
Uttarakhand: ग्राम्य विकास में लेखाकार के पदों के पुनर्गठन को कैबिनेट की सहमति, लंबे समय से हो रही थी मांग
x

ग्राम्य विकास विभाग की केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन आयुक्त कार्यालय के साथ जिला और ब्लाक स्तर पर किया जाता है।

ग्राम्य विकास विभाग में लेखा संवर्ग के ढांचे में लेखाकार एवं सहायक लेखाकार के पूर्व सृजित कुल 350 पदों की सीमा में ही पदों का पुनर्गठन किया है। ग्राम्य विकास विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

ग्राम्य विकास विभाग की केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन आयुक्त कार्यालय के साथ जिला और ब्लाक स्तर पर किया जाता है। इन स्थानों पर लेखा संबंधी कार्यों एवं वित्तीय प्रबंधन बनाए रखने के लिए लेखा संवर्ग के लेखाकार के 280 और सहायक लेखाकार के 70 पद स्वीकृत हैं।

किसी भी संवर्ग में सीधी भर्ती के पदों की संख्या पदोन्नति के पदों की संख्या से अधिक होनी चाहिए। इसको देखते हुए विभाग में लेखा संवर्ग के पदों का पुनर्गठन करते हुए लेखाकार के 280 पदों के स्थान पर 110 पद एवं सहायक लेखाकार के 70 पदों के स्थान पर 240 पदों के पुनर्गठन को धामी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। विभाग में इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।

Next Story