Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड भाजपा ने लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए प्रभारी, पढ़ें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

SaumyaV
18 Jan 2024 1:46 PM IST
उत्तराखंड भाजपा ने लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए प्रभारी, पढ़ें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
x

पुष्कर सिंह काला को पौड़ी और कुलदीप कुमार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रभारी, सहप्रभारी व संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। पुष्कर सिंह काला को पौड़ी और कुलदीप कुमार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी हाईकमान की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजकों की नियुक्ति की है। प्रदेश प्रभारी प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि टिहरी लोक सभा क्षेत्र में विनय रूहेला को प्रभारी, शैलेंद्र सिंह बिष्ट को सह प्रभारी व रमेश चौहान को संयोजक बनाया गया। पौड़ी से पुष्कर सिंह काला को प्रभारी, हेमंत द्विवेदी को सह प्रभारी, विजय कपरवाण को संयोजक, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में सुरेश भट्ट को प्रभारी, दीपक महरा को सह प्रभारी, शिव सिंह बिष्ट को संयोजक, नैनीताल में बलवंत सिंह भौर्याल को प्रभारी, राकेश नैनवाल को सह प्रभारी, विवेक सक्सेना को संयोजक, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में कुलदीप कुमार को प्रभारी, आदित्य चौहान को सहप्रभारी, डॉ. जयपाल सिंह चौहान को संयोजक नियुक्त किया गया।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story