Begin typing your search above and press return to search.
State
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, राज्य में जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती
वार्ता 24 संवाददाता
7 Jun 2023 3:34 PM IST
x
सीएम ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में धांधली की बात सामने आ रही थी. सरकार इसे लेकर सख्त है।
उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 1550 पदों पर जल्द ही नई भर्ती होने जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस में जिला पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी और फायरमैन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में धांधली की बात सामने आ रही थी. सरकार इसे लेकर सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। सरकार किसी भी नौजवान के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
Next Story