Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड: चमोली में बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, धुआं निकलता देख मची अफरा-तफरी.

Abhay updhyay
29 Aug 2023 6:13 PM IST
उत्तराखंड: चमोली में बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, धुआं निकलता देख मची अफरा-तफरी.
x

उत्तराखंड के चमोली में हल्दापानी गोपेश्वर के पास एक स्कूल बस में आग लग गई। बस से धुंआ निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। वहीं, पुलिस ने बस ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक को थाने बुलाया है.मंगलवार को छुट्टी के बाद कोठियालसैंण स्थित क्राइस्ट एकेडमी की बस बच्चों को लेकर गोपेश्वर जा रही थी। हल्दापानी के पास बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। उसी समय पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी गोपेश्वर से वापस लौट रहे थे।

उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. कुछ ही सेकंड में बस के अंदर काफी धुआं फैल गया। गनीमत यह रही कि बस में बैठे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस बस ड्राइवर को थाने ले आई है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक को भी थाने बुलाया गया है।घटना के बाद एसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी स्कूलों की बसों को लेकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. एसपी ने निर्देश दिया है कि स्कूल बसों में मिलने वाली सुविधाओं की गहन जांच करायी जायेगी. नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story