Begin typing your search above and press return to search.
State

इजरायल में फंसे आयुष मेहरा और आरती जोशी उत्तराखंड पहुंचे

Harish Thapliyal
14 Oct 2023 4:22 PM IST
इजरायल में फंसे आयुष मेहरा और आरती जोशी उत्तराखंड पहुंचे
x

देहरादून। भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत शुक्रवार सुबह इज़रायल से विशेष विमान से 212 भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया, जिनमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा भी मौजूद थे।

उत्तराखंड के इन दोनों नागरिकों को राज्य सरकार के प्रतिनिधि द्वारा हवाई अड्डे पर रिसीव किया गया। उनके सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गए और सरकार को धन्यवाद कहा। यहां सूचित करना है कि स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इज़रायल से भारत वापस लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार करीब 18 हजार भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय के तहत उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाने की शुरुआत की है।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story