Begin typing your search above and press return to search.
State

उधम सिंह नगर न्यूज़: जायडस फैक्ट्री बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

Abhay updhyay
22 Aug 2023 3:39 PM IST
उधम सिंह नगर न्यूज़: जायडस फैक्ट्री बंद करने के विरोध में प्रदर्शन
x

सितारगंज। सीटू और फैक्ट्री मजदूरों ने जायडस फैक्ट्री बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पांच सूत्री मांगों का पत्र मुख्य सचिव को भेजा। आरोप है कि फैक्ट्री बंद होने के बाद से बेरोजगार हुए श्रमिकों को फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदारों की ओर से किसी अन्य फैक्ट्री में काम न मिलने के नोटिस जारी किए गए। इसके कारण अब ये मजदूर किसी भी फैक्ट्री में काम नहीं कर पा रहे हैं.

सोमवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के संयोजक जगदेव सिंह के नेतृत्व में सीटू कार्यकर्ताओं व फैक्ट्री कर्मियों ने एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्य सचिव को संबोधित पत्र एसडीएम के प्रतिनिधि को सौंपा. पत्र में कहा गया कि जायडस फैक्ट्री के मैनेजर और ठेकेदारों की ओर से मजदूरों को किसी तरह की मदद नहीं दी गयी है. उन्होंने तालाबंदी के बाद श्रमिकों को ग्रेच्युटी का लाभ देने और अवैध तालाबंदी के दौरान फैक्ट्री में कार्यरत सभी श्रमिकों को भरण-पोषण देने की मांग की. मजदूरों को उचित भत्ता देने के साथ-साथ बेरोजगार कर्मचारियों को तुरंत काम पर लेने, फैक्ट्री को फिर से शुरू करने और मैनेजर व ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी. वहां संयोजक जगदेव सिंह, अनिता अन्ना, राजेंद्र सिंह, रेशमा अहमद, नरेंद्र सिंह, सूरज भंडारी, प्रकाश जोशी, खिमा पंत, सबीना, खुशबू, ज्योति चंद आदि थे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story