Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज, धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी राहत

Neelu Keshari
10 Jun 2024 12:50 PM IST
देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज, धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी राहत
x

देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से दो एयरोब्रिज शुरू होंगे। इसकी मंजूरी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने दे दी है। इस एयरोब्रिज के शुरू होने से हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक आवाजाही करने के लिए बस या पैदल आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। इससे यात्रियों को धूप और बारिश में काफी राहत मिलेगी।

एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके फेज-2 का लोकार्पण इसी साल 14 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। फेज-2 बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी शुरू किया गया था। डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करने के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को मंजूरी दे दी है।

Next Story