Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

आग की वजह से पर्यटक नहीं कर रहे नैनीताल का रूख, सैकड़ों होटल की बुकिंग कैंसिल

Sonali Chauhan
29 April 2024 7:46 AM GMT
आग की वजह से पर्यटक नहीं  कर रहे नैनीताल का रूख, सैकड़ों होटल की बुकिंग कैंसिल
x


नैनीताल नैनीताल के आसपास के जगंलो में आग नहीं बुझने से होटल व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इन दिनों नैनीताल में पर्यटकों का अकाल पड़ गया है। लोग इस भीषण गर्मी में भी नैनीताल का रूख नहीं कर रहे हैँ। वही जिन लोगों ने पूर्व में होटलों में बुकिंग कराई थी। उसे लगातार कैंसिल कर रहे हैं।

नैनीताल शहर के आस-पास के जंगलों में बीते कई दिनों से आग लगी है। आग को बुझाने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर का सहारा लिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से खबर मिलने पर पर्यटक एडवांस बुकिंग रद्द कर रहे हैं। आग के चलते दो दिन में 250 से अधिक बुकिंग रद्द की जा चुकी है। मई माह के लिए 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी थी। इधर, नैनीताल डिविजन में 300 वन कर्मी व 300 फायर वाचर आग की घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही टीम की मदद से आग पर काबू किया जा रहा है। उधर होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों से सैलानियों की ओर से आग के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Next Story