Begin typing your search above and press return to search.
State

टमाटर की कीमत उत्तराखंड में: कम नहीं हो रहे टमाटर के तेवर, दाम सुन परेशान हुए लोग, बिगड़ा रसोई का बजट

Abhay updhyay
5 Aug 2023 3:09 PM IST
टमाटर की कीमत उत्तराखंड में: कम नहीं हो रहे टमाटर के तेवर, दाम सुन परेशान हुए लोग, बिगड़ा रसोई का बजट
x

एक बार फिर टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. वहीं, अन्य सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जिला प्रशासन की ओर से दुकानों पर लगायी गयी मूल्य सूची भी गायब हो गयी है.उत्तराखंड में टमाटर की कीमतें कम नहीं हो रही हैं। लोगों की थाली से टमाटर गायब होता जा रहा है. टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की जिला प्रशासन की मुहिम भी अब सुस्त हो गयी है.बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. फसल बर्बाद होने और सड़कें बंद होने के कारण मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है. एक बार फिर टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. वहीं, अन्य सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.जिला प्रशासन की ओर से दुकानों पर लगायी गयी मूल्य सूची भी गायब हो गयी है. सचिव मंडी विजय थपलियाल ने कहा कि बारिश के कारण पहाड़ों से टमाटर और सब्जियां पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे कीमतों पर असर पड़ रहा है.|

Next Story