Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

भीषण दुर्घटना में विद्युत उपकरण संचालन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Abhay updhyay
22 July 2023 1:23 PM IST
भीषण दुर्घटना में विद्युत उपकरण संचालन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
x

चमोली में नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुए भीषण हादसे में विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरतने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त उद्यम कंपनी के सुपरवाइजर पवन चमोला, बिजली विभाग के लाइनमैन महेंद्र सिंह और उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर के सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दूसरी ओर, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स पहुंचकर चमोली हादसे में घायलों का हाल जाना। उन्होंने एम्स निदेशक समेत घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से गंभीर रूप से घायलों के बारे में जानकारी हासिल की.चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना की साइट पर अचानक करंट आ गया। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए. मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होम गार्ड मुकंदीलाल भी शामिल थे। छह लोगों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। वहीं, जिला अस्पताल में पांच लोग भर्ती हैं।

Next Story