Begin typing your search above and press return to search.
State

कैंची धाम मेले के लिए कल दोपहर बाद से रूट रहेगा डायवर्ट, जानें किस रास्ते से गुजरना होगा

Tripada Dwivedi
13 Jun 2024 5:23 PM IST
कैंची धाम मेले के लिए कल दोपहर बाद से रूट रहेगा डायवर्ट, जानें किस रास्ते से गुजरना होगा
x

नैनीताल, उत्तराखंड। कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले को लेकर विशेष यातायात प्लान 14 जून को दोपहर दो बजे के बाद लागू कर दिया जाएगा। भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबा क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। मेला 15 जून से शुरू होगा।

एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने पत्रकारों से हुई वार्ता में बताया कि हल्द्वानी की ओर से पहाड़ व पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ व भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा। पुलिस ने भवाली, भीमताल में पार्किंग समेत शटल सेवा को भी प्लान में शामिल किया है।

14 पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं। कैंची धाम जाने वाले वाहनों को पार्क करने के लिए सेनेटोरियम से रातीघाट, मस्जिद तिराहे से नैनीबैंड, रामलीला मैदान भवाली के साथ ही भीमताल के विकासभवन मैदान व मत्स्य विभाग के समीप पार्किंग स्थल बनाये गए हैं।

Next Story