Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

धूप से हुई दिन की शुरुआत, आज भी झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट

Ruchi Sharma
31 March 2024 11:48 AM IST
धूप से हुई दिन की शुरुआत, आज भी झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट
x

आज देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में शनिवार को बारिश के बाद आज रविवार को दिन की शुरुआत पहाड़ से मैदान तक चटख धूप के साथ हुई। हालांकि पहाड़ों की रानी मसूरी में बादल छाए हैं।

उधर, मौसम विभाग ने आज भी झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने के साथ 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में मौसम साफ रहेगा।

Ruchi Sharma

Ruchi Sharma

    Next Story