Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

महिला आरक्षण बिल का पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया समर्थन।

Harish Thapliyal
20 Sept 2023 3:33 PM IST
महिला आरक्षण बिल का पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया समर्थन।
x

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पार्टी इस बिल के पक्ष में है। इससे आधी आबादी को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

महिला आरक्षण बिल लाने पर केंद्र का कदम सराहनीय।

हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर मंगलवार को देहरादून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने का केंद्र सरकार का कदम सराहनीय है। कांग्रेस पहले से ही इसके समर्थन में रही है। आगे भी इसका समर्थन जारी रहेगा।

राजीव गांधी ने 1989 में पेश किया था संविधान संशोधन विधेयक


पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि आधी आबादी को राजनीति में अग्रणी स्थान दिलाने को स्वर्गीय राजीव गांधी ने यह पहल की थी। गरिमा ने कहा कि राजीव गांधी ने वर्ष 1989 में पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था। यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में पास न हो सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की सार्थक भागीदारी और साझी जिम्मेदारी को समझती है।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story