Begin typing your search above and press return to search.
State

कन्नप्पा के रिलीज से पहले उत्तराखंड पहुंचे साउथ एक्टर मोहन बाबू, कहा- बॉलीवुड फिल्म निर्माता अपने दर्शकों को भूल गए हैं

Neelu Keshari
22 Oct 2024 4:27 PM IST
कन्नप्पा के रिलीज से पहले उत्तराखंड पहुंचे साउथ एक्टर मोहन बाबू, कहा- बॉलीवुड फिल्म निर्माता अपने दर्शकों को भूल गए हैं
x

उत्तराखंड। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध खलनायक मोहन बाबू अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा के रिलीज से पहले आज मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मे मुलाकात की।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अपने दर्शकों को नहीं भूली। यही वजह है कि साउथ की फिल्में आज दक्षिण भारत से लेकर पूरे देश में दर्शकों को पसंद आ रही हैं। जबकि, बॉलीवुड में इसके उलट हुआ है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता अपने दर्शकों को भूल गए हैं। दर्शक अपनी जड़ों और गांव से जुड़ी कहानी को देखना और सुनना पसंद करते हैं।

फिल्म कन्नप्पा के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह धर्म आधारित फिल्म है और इसमें सुपर स्टार प्रभास, मोहनलाल, बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। बताया, कन्नप्पा की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जिसे दुनिया का पहला नेत्रदाता कहा जाता है। उन्होंने अपनी आंखें भगवान शिव को दान कर दी थीं।

फिल्म कन्नप्पा की रिलीज से पहले मोहन बाबू, उनके पुत्र विष्णु मांचू और मुकेश कुमार सिंह देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे। सबसे पहले वह उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे।

Next Story