Begin typing your search above and press return to search.
State

पुरोला में सीएम धामी, प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में निकाला रोड शो

SaumyaV
29 March 2024 5:27 PM IST
पुरोला में सीएम धामी, प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में निकाला रोड शो
x

मुख्यमंत्री ने जनसभा शुरू होने से पहले स्टेडियम से नाग राज मंदिर, कुमोला रोड, मुख्य बाजार से सभा स्थल तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो किया।

टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। सीएम धामी ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।

बीते 10 सालों में जनता की अपेक्षा पर भाजपा सरकार खरी उतरी है। नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता सहित अन्य कई जनउपयोगी कानून सहित सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, रोजगार तमाम क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने चौमुखी विकास किया है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा शुरू होने से पहले स्टेडियम से नाग राज मंदिर, कुमोला रोड, मुख्य बाजार से सभा स्थल तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो किया। उन्होंने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का हवाला देते हुए महारानी राजलक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील की। इस बीच विधायक दुर्गेश्वर लाल व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Next Story