Begin typing your search above and press return to search.
State

Road Accident: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में दो की मौत; चार जख्मी

Road Accident: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में दो की मौत; चार जख्मी
x

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तीन धारा के पास एनटीपीसी मोड़ पर आज दोपहर एक बोलेरो वाहन ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में बोलेरो को काफी क्षति पहुंची है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए।

दो की इलाज के दौरान मौत हो गई

बोलोरो और ट्रक की टक्कर में करीब छह लोग घायल हो गये। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। देवप्रयाग अस्पताल में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश के तौर पर हुई है। रमेश की उम्र 40 साल है. हादसे में घायल हुए सोहन सिंह की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। सोहन की आयु 28 वर्ष है। दोनों के शवों को बेस अस्पताल श्रीनगर पीएम भेजा गया है।

घायलों की सूची

बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए।

  1. महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी बीसलपुर नगर पीलीभीत उम्र 45 वर्ष
  2. रामखेलावन निवासी धर्मपाल पुत्र उम्र 30 वर्ष से ऊपर
  3. महेंद्र पुत्र कोमल उम्र 25 वर्ष से ऊपर
  4. नरेश पुत्र दोरीलाल निवासी उम्र 25 वर्ष से ऊपर


श्रीनगर वाले काम पर जा रहे थे

बोलेरो गाड़ी में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के लोग सवार थे। ये सभी काम करने के लिए श्रीनगर जा रहे थे। इसी बीच उत्तराखंड में उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है।

Next Story