Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

ऋषिकेश न्यूज: राफ्टिंग के शौकीनों को अभी और इंतजार करना होगा

Abhay updhyay
28 Aug 2023 3:27 PM IST
ऋषिकेश न्यूज: राफ्टिंग के शौकीनों को अभी और इंतजार करना होगा
x

गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक सितंबर से राफ्टिंग शुरू नहीं होगी

पर्यटन विभाग की टीम सितंबर के पहले हफ्ते निरीक्षण करेगी

रिवर राफ्टिंग का इंतजार कर रहे साहसिक खेल प्रेमियों को अभी और इंतजार करना होगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक सितंबर से रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाएगा। सितंबर के पहले सप्ताह में पर्यटन विभाग की टीम गंगा के जलस्तर को देखेगी. इसके बाद ही रिवर राफ्टिंग के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।

30 जून के बाद से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाता है. 1 सितंबर से नदी में राफ्टिंग संचालन फिर से शुरू हो जाता है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, कलकत्ता, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पर्यटक राफ्टिंग के लिए मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम और तपोवन क्षेत्र में पहुंचते हैं। इसके लिए कई पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग भी कराते हैं। लेकिन पिछले दिनों हुई भारी मूसलाधार बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में एक सितंबर से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू करना संभव नहीं है। जलस्तर कम होने के बाद ही राफ्टिंग का संचालन शुरू हो सकेगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, रविवार शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 338.90 दर्ज किया गया, जो चेतावनी रेखा 339.50 से 60 सेमी नीचे था.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story