Begin typing your search above and press return to search.
State
ऋषिकेश समाचार: लाखामंडल-गोठड़ मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग
Abhay updhyay
2 Oct 2023 5:28 PM IST
x
लाखामंडल-गोठाड़ मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर भाजपा क्वांसी मंडल की उपाध्यक्ष बचना शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सूबे के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बचना शर्मा ने कहा कि सात किमी लंबे मोटर मार्ग की कटिंग करीब 10 वर्ष पूर्व की गई थी, लेकिन आज तक मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ है। जिस कारण गोठाड़ गांव के लोगों को आने जाने में भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। बरसात में लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होते हैं। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोक निर्माण खंड चकराता ने सड़क की कटिंग कराई। ज्ञापन सौंपने वालों में ओम प्रकाश, अनिल ,संजय डोभाल, सरदार सिंह, अतर सिंह, रमेश चंद, जगत सिंह मौजूद रहे।
TagsRishikesh News
Abhay updhyay
Next Story