Begin typing your search above and press return to search.
State

Rishikesh News: फर्जी ट्रस्ट बनाकर संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Abhay updhyay
16 Oct 2023 5:41 PM IST
Rishikesh News: फर्जी ट्रस्ट बनाकर संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
x

रायवाला ग्राम सभा निवासी गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ब्रह्मदेव ने रायवाला पुलिस से शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह अपने ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र में सामाजिक व धार्मिक कार्य किया करते हैं। गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट, रायवाला को उन्होंने विधिक तरीके से वर्ष 1973 में पंजीकृत कराया गया था।

लेकिन डीआर तिवारी निवासी देहरादून ने गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट रायवाला की संपत्ति को अवैध रूप से कब्जा कर बेचने के लिए गलत व झूठे तथ्यों के आधार पर गौरीशंकर मंदिर की एक फर्जी ट्रस्ट सब-रजिस्ट्रार, द्वितीय, देहरादून में पंजीकृत कराई है। उक्त व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर बिना किसी विधिक अधिकार के अवैध तरीके से जमीन को खुर्द-बुर्द कर बेच रहा है।

स्वामी ब्रह्मदेव ने पुलिस को बताया कि डीआर तिवारी से उनको जान का खतरा बना हुआ है उन्होंने पुलिस से डीआर तिवारी सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है। रायवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक एचएस पंखोली ने कहा कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story