Begin typing your search above and press return to search.
State

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: दिसंबर 2026 तक ब्यासी रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएगी ट्रेन, 60% सुरंग तैयार

Abhay updhyay
26 Sept 2023 5:28 PM IST
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: दिसंबर 2026 तक ब्यासी रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएगी ट्रेन, 60% सुरंग तैयार
x

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम जोरों पर है। ट्रेन दिसंबर 2026 तक ब्यासी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। रेल विकास निगम ने 127 किलोमीटर लंबी सुरंग पूरी कर ली है। सुरंग का 60 फीसदी हिस्सा बनकर तैयार है. यह जानकारी रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि सुरंग के अंदर देवप्रयाग और जनासू रेलवे स्टेशन का करीब 250 मीटर प्लेटफार्म बनाया जाएगा. सुरंगों और पुलों के ऊपर बैलास्ट ट्रैक (ट्रैक के नीचे सीसी) बनाया जाएगा। -ऋषिकेश और मुरादाबाद में टनल कंट्रोल सेंटर बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि खनन सामग्री नहीं मिलने से कार्य प्रभावित हो रहा है. सुरंग निर्माण के दौरान मिलने वाले 20 फीसदी पत्थरों को पीसकर उससे भी कम इस्तेमाल किया जा रहा है. आवश्यक सामग्री उपलब्ध होने पर काम और तेजी से किया जाएगा।

दरारों की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी

उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड मकानों में आ रही दरारों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने पर सहमत हो गया है. यह कमेटी अलग-अलग जिलों में बनेगी. समिति में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, भूवैज्ञानिक, रेल विकास निगम के इंजीनियर और संबंधित तहसील के एसडीएम शामिल होंगे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story