Begin typing your search above and press return to search.
State

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अगले महीने जा सकते हैं उत्तराखंड, जानें क्या है कारण

Neelu Keshari
10 Aug 2024 5:03 PM IST
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अगले महीने जा सकते हैं उत्तराखंड, जानें क्या है कारण
x

देहरादून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 15 से 20 सितंबर के बीच में उत्तराखंड आ सकते हैं। दोनों नेता प्रदेश में आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।

उनका दौरा 15 से 20 सितंबर के बीच में प्रस्तावित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में दोनों नेताओं की बड़ी रैली कराने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर माह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। पार्टी हाईकमान से इसकी सहमति मिल चुकी है।

उधर, बदरीनाथ और मंगलौर विस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई। राहुल ने पत्र जारी कर दोनों सीट पर मिली जीत पर प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे।

Next Story