Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर से उत्तराखंड दौरे पर है। इसी को लेकर उनके पुरे दिन दिनचर्या सामने आयी हें

Sakshi Chauhan
6 Oct 2023 7:47 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर से उत्तराखंड दौरे पर है। इसी को लेकर उनके पुरे दिन दिनचर्या सामने आयी हें
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर से उत्तराखंड दौरे पर है। इसी को लेकर उनके पुरे दिन दिनचर्या सामने आयी हें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। भाजपा ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है

पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पीएम के अपेक्षित दौरे के तहत वह जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। वहां आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। वह स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। वहां आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।

ITBP चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। वह स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। वहां आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री चंपावत स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और 13 अक्तूबर को सुबह प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के राज्य से लगाव और यहां के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए देवभूमि में उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है। हमेशा उनका आना उत्सव की तरह होता है। जल्द ही उनका दौरा प्रस्तावित है। पीएम कार्यालय दौरा जैसे ही फाइनल कर देगा, हम तैयारियां भी तेज कर देंगे।

Next Story