Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये खेल स्कालरशिप उकसाहट राशि के रूप में दी जाएगी

Sakshi Chauhan
24 Aug 2023 2:27 PM IST
उत्तराखंड  में  खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये खेल स्कालरशिप उकसाहट राशि के रूप में दी जाएगी
x

प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान प्रोत्साहन योजना शुरू होने जा रही है। इसके तहत 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये खेल स्कालरशिप उकसाहट राशि के रूप में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान प्रोत्साहन योजना होगी शुरू, 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हम हर साल देवभूमि उत्तराखंड खेलरत्न पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं। अब हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत 6 खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की धनलिप्सा से गौरवान्वित किया जाएगा।

योजना के तहत हर जिले से सौ-सौ लड़के - लड़कियों का चयन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेशभर में कुल 2600 खिलाड़ी निर्वाचित होंगे। इसके अलावा राज्य में खिलाड़ियों के लिए हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड शुरू किया जाएगा। इसके तहत हर साल 6 खिलाड़ियों को 1लाख रुपये की नकद राशि देकर प्रतिष्ठित किया जाएगा।

बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त की तैयारियों को लेकर खेल विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुआयना बैठक की। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योजना का शुरुआत करेंगे। इस राशि के जरिए खिलाड़ी अपने खेल सुविधा की पूर्णता कर सकेंगे।

क्षैतिज संरक्षण दिए जाने संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई

खेल मंत्री ने कहा, उनके सामने किसी प्रकार की वित्तीय दिक्कत नहीं आएगी। बैठक में मंत्री ने पूर्व में किए गए कार्यों की विकास रिपोर्ट भी ली। इस दौरान स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड, खेल स्कालरशिप को जारी करना, खेल पॉलिसी के सम्मिलित जारी किए जाने वाले शासनादेश, खिलाड़ियों को क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

मंत्री ने कहा, "हम हर साल देवभूमि उत्तराखंड खेलरत्न पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं। अब हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत छह खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।"

कहा, इसका प्रस्ताव बनाने के मार्गप्रदर्शन अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जितेंद्र सोनकर, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story