Begin typing your search above and press return to search.
State

पायलट बाबा का पार्थिव शरीर पहुंचा हरिद्वार, अंतिम दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Neelu Keshari
21 Aug 2024 6:23 PM IST
पायलट बाबा का पार्थिव शरीर पहुंचा हरिद्वार, अंतिम दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
x

हरिद्वार। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा का पार्थिव शरीर आज बुधवार को हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंचा। पायलट बाबा के अंतिम दर्शन के लिए संत महात्मा और देश-विदेश के श्रद्वालु पहुंचे हैं। कल गुरुवार को उत्तराधिकारी का पट्टाभिषेक कर पायलट बाबा को समाधि दी जाएगी। बता दें कि पायलट बाबा का कल मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था जिससे जूना अखाड़े सहित समस्त संत समाज और अखाड़े में शोक की लहर है।

पायलट बाबा का जन्म 15 जुलाई 1938 को बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनका पुराना नाम कपिल सिंह था। बाबा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना में चयन हुआ। बाबा यहां विंग कमांडर के पद पर थे। बाबा 1962, 1965 और 1971 की युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया था।

Next Story