Begin typing your search above and press return to search.
State

नए आस्था पथ से बदरीनाथ तक पहुंचेंगे तीर्थयात्री

Neelu Keshari
1 May 2024 6:06 PM IST
नए आस्था पथ से बदरीनाथ तक पहुंचेंगे तीर्थयात्री
x

देहरादून। बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई से शुरू होने वाली है। ऐसे में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य तेजी से चल रहे हैं। यहां आस्था पथ में भी बदलाव किया गया है। बदरीनाथ धाम तक पहुंचने वाला पुराना आस्था पथ ध्वस्त हो गया है। इस वजह से साकेत तिराहे से अलकनंदा किनारे से होते हुए नया रास्ता बनाया जा रहा है। यह रास्ता करीब 100 मीटर का होगा।

नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से इस मार्ग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भी करीब 300 मीटर नए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। यहां रीवर फ्रंट के कार्यों की वजह से पुराना रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। बदरीनाथ धाम परिसर के आस-पास होटल, धर्मशाला और आवासीय मकान थे। अब उन्हें हटा दिया गया है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग पीआईयू की तरफ से मलबे का निस्तारण भी किया जा रहा है।

Next Story