Begin typing your search above and press return to search.
State

भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे यात्री, यहां से करें बुकिंग

SaumyaV
14 Dec 2023 1:26 PM IST
भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे यात्री, यहां से करें बुकिंग
x

इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

भारत गौरव ट्रेन से यात्री सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से तीर्थस्थल के दर्शन करवाने के लिए विशेष रूप से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन के लिए अलग-अलग स्टेशन चयनित किए गए हैं। इनमें ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी ललितपुर स्टेशन शामिल हैं। श्रेणी के अनुसार कुल 767 बर्थ होंगी। इसमें सेकंड एसी में 49 सीटें, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर में कुल 648 सीटें हैं।

18 जनवरी तक चलेगी यात्रा

यह ट्रेन में तीर्थयात्रा आगामी 9 से 18 जनवरी तक चलेगी। इसमें सेकंड, थर्ड एसी और स्लीपर की बुकिंग कराई जा सकती है। यात्रा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन और बस के माध्यम से स्थानीय भ्रमण भी शामिल है।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग

यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से कराई जा सकती है।

ऐसा रहेगा शुल्क

कोच प्रति व्यक्ति प्रति बच्चा (5-11 वर्ष)

सेकंड एसी 42,३५० 40,800

थर्ड एसी 31,900 30,600

स्लीपर 19,000 17,900

जानकारी के लिए नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

देहरादून - 8287930665, 8650930962

मुरादाबाद - 8285469807

लखनऊ - 8287930913, 8287930908, 8287930906, 8287930902

कानपुर - 8595924298, 82879 30930

झांसी - 8595924291 , 8595924272

Next Story