Begin typing your search above and press return to search.
State

टिहरी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगियता का आगाज, देश विदेश से आएंगे प्रतिभागी।

Sonali Chauhan
22 April 2024 5:42 PM IST
टिहरी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगियता का आगाज, देश विदेश से आएंगे प्रतिभागी।
x


टिहरी। उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। जिसमें कुशल पैराग्लाइडर टिहरी झील के ऊपर करतब दिखाते दिखाई देंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आज से चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। इसमें देश-विदेश के पैराग्लाइडर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। इसमें देश के 15 राज्यों के 72 खिलाड़ी भागीदार हैं। उनमें 64 पुरुष और आठ महिला शामिल हैं।

टिहरी झील को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विभाग यहां साहसिक खेलों की गतिविधियां करवा रहा है। 2023 नवंबर में भी प्रतापनगर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक एक्रो फेस्टिवल कराया गया था, जिसमें देश-विदेश के 300 से अधिक प्रतिभागियो ने पैराग्लाइडर उड़ान भरकर हवा में करतब दिखाए थे।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने कहा कि यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही विजेता को धनराशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

Sonali Chauhan

Sonali Chauhan

    Next Story