Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

वाइब्रेंट गांवों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पीने के पानी सुविधाओं से पूरी तरह से चाक चौबंद करने के भी आदेश दिए

Sakshi Chauhan
28 Sept 2023 1:25 PM IST
वाइब्रेंट गांवों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पीने के पानी सुविधाओं से पूरी तरह से चाक चौबंद करने के भी आदेश  दिए
x

मुख्य सचिव डॉ. SS संधु ने वाइब्रेंट गांवों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पीने के पानी सुविधाओं से पूरी तरह से चाक चौबंद करने के भी आदेश दिए।

राज्य के हर एक वाइब्रेंट गांव में पंचायत भवन और खेल का मैदान बनाना जरुरी होगा। स्थानीय युवाओं के सांस्कृतिक दल बनाए जाएंगे और उन्हें गाइड का प्रैक्टिस दिया जाएगा। इससे उनकी आजीविका साधन जुट सकेंगे। ऐसे स्थानीय युवाओं को एक-दो साल तक मानदेय दिए जाने की व्यवस्था होगी।

मुख्य सचिव डॉ. SS संधु ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने वाइब्रेंट गांवों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सुविधाओं से पूरी तरह से चाक चौबंद करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गांवों को उनकी सांस्कृतिक, प्राकृतिक और पारंपरिक काबिलियत को सुरक्षित करते हुए उन्हें सुविधा संपन्न बनाने के प्रयास होने चाहिए।

कहा, सीमा क्षेत्र में बसे इन गांवों के जीवंत होने पर वहां से पलायन कर चुके लोगों के वापसी की संभावनाएं बनेंगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को ऐसी व्यावहारिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा, वाइब्रेंट गांवों में स्थानीय निर्माण कला का प्रयोग किया जाए। कंक्रीट व स्टील का न्यूनत प्रयोग होना चाहिए। क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को संजोए रखते हुए निर्माण कार्य होने चाहिए।

आवासीय सुविधा हो, रोटेशन पर तैनात हों कर्मचारी

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वाइब्रेंट गांवों में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को रहने के लिए अच्छी आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा, वहां कर्मचारियों को एक-दो महीने के लिए रोटेशन के आधार पर तैनात किया जाए।

वाइब्रेंट गांवों के लिए ये निर्देश भी दिए

UPCL बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे, जहां संभव न हो वहां सौर ऊर्जा व अन्य विकल्प खोजे।

भेड़-बकरी पालन से रोजगार की संभावनाएं तलाशने के लिए योजनाएं बनाई जाएं।

मोबाइल वैन वैटेनरी यूनिट की व्यवस्था भी हो।

स्थानीय उत्पादों की आईटीबीपी ने डिमांड की है। वह एक अच्छा बाजार उपलब्ध करा सकता है।

स्थानीय उत्पादों के परंपरागत बीजों के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए।

पंचायत घर और खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए।

खेल, व्यायाम के उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय वाद्य यंत्रों का वितरण भी किया जाए।

स्थानीय धार्मिक-आध्यात्मिक घटनाओं से संबंधित गांवों की जानकारी लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं

Next Story