Begin typing your search above and press return to search.
State

एक बार फिर बिग बॉस के घर की शांति हुई भंग!, अभिषेक-तहलका के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा |

SaumyaV
30 Nov 2023 2:19 PM IST
एक बार फिर बिग बॉस के घर की शांति हुई भंग!, अभिषेक-तहलका के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा |
x

अब हाल ही में, एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 17' का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में हाई इंटेंसिटी ड्रामा देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं कि हालिया रिलीज प्रोमो में क्या हुआ है।

टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस हमेशा ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है। इस समय टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'बिग बॉस 17' का भी दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में, एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 17' का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में हाई इंटेंसिटी ड्रामा देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं कि हालिया रिलीज प्रोमो में क्या हुआ है।

बिग बॉस 17 का प्रोमो वायरल

बिग बॉस के इस नए प्रोमो में अभिषेक कुमार और तहलका भाई के बीच एक जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिलती है। विवाद तब शुरू होता है जब ईशा मालविया जागने से इनकार कर देती है, जिसके कारण अरुण गुस्से में उनसे भिड़ जाते हैं। अभिषेक अपनी पूर्व प्रेमिका का बचाव करने के लिए हस्तक्षेप करते हैं और अरुण से शांत होने का आग्रह करते हैं।

अभिषेक-तहलका के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

प्रोमो में एक बार फिर अभिषेक को घर में गर्मा गर्मी करते हुए देखा जाता है। वहीं, दूसरी ओर तहलका को भी कई बार वॉर्न किया जा चुका है लेकिन सुधार किसी में नहीं है। दोनों की यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि सनी आर्या उर्फ तहलका, अभिषेक की गिरेबान पकड़ लेते हैं। तहलका अभिषेक का कॉलर पकड़ कर पूछते हैं कि 'तूने अरुण को कैसे कहा। अगर अरुण को कहेगा तो मैं बीच में आउंगा।' वहीं, रिंकू तहलका को रोकती नजर आती हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रहे जबर्दस्त रिएक्शन

'बिग बॉस 17' के इस प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों के बीच बज बनाया हुआ है। कई यूजर्स अभिषेक को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे यूजर्स तहलका को सपोर्ट करते हुए देखे जा रहे हैं। आगे प्रोमो में तो दिख रहा है कि अरुण ने कुशन मारने के लिए उठाया है। अब देखना यह है कि आखिर बिग बॉस इस हिंसा को लेकर कंटेस्टेंट्स को क्या सजा देते हैं।

Next Story