Begin typing your search above and press return to search.
State

बैशाखी के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लगाई आस्था की पावन डुबकी

Neelu Keshari
13 April 2024 3:39 PM IST
बैशाखी के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लगाई आस्था की पावन डुबकी
x

देहरादून। बैशाखी के त्योहार धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं आज से तीन दिन के लिए हरिद्वार में रूट डायवर्ट किए गए हैं।

स्नान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। स्नान पर्व को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया है। एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा है। वीकेंड होने के कारण स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

तो वहीं देवप्रयाग में भी सुबह से ही संगम स्थल और रामकुंड में पूजा-अर्चना और स्नान करने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी और पौड़ी जिले के सालाण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने डोर थाली के साथ सारी रात देवी देवताओं का आह्वान किया। इसके बाद सुबह गंगा स्नान किया।

Next Story