Begin typing your search above and press return to search.
State

अब सिर्फ 6 मीटर की बची दूरी, जल्द टनल से बाहर निकलेंगे मजदूर |

SaumyaV
23 Nov 2023 1:00 PM IST
अब सिर्फ 6 मीटर की बची दूरी, जल्द टनल से बाहर निकलेंगे मजदूर |
x

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आज खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए केवल 12 मीटर की दूरी शेष रह गई है। जिसे जल्द ही तय कर लिया जाएगा। पूरे देश में मजदूरों के लिए दुआएं की जा रही है। वहीं टनल के पास स्थित मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दिल्ली की विशेषज्ञ टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंचे हैं। सीएम धामी भी जिले में कैंप कर रहे हैं। टनल के बाहर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तैनात किया गया है। मजदूरों के बाहर आते ही डॉक्टर उनकी जांच करेंगे।

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आज खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए केवल 12 मीटर की दूरी शेष रह गई है। जिसे जल्द ही तय कर लिया जाएगा। पूरे देश में मजदूरों के लिए दुआएं की जा रही है। वहीं टनल के पास स्थित मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दिल्ली की विशेषज्ञ टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंचे हैं। सीएम धामी भी जिले में कैंप कर रहे हैं। टनल के बाहर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तैनात किया गया है। मजदूरों के बाहर आते ही डॉक्टर उनकी जांच करेंगे।

Silkyara Tunnel Rescue Live: सभी मजदूर सुरक्षित हैं

सीएम धामी ने टनल के अंदर मजदूरों से बात की। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित हैं। मजदूरों के लिए अस्पताल तैयार हैं। उनके सामने मजदूरों को खाना दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ का कहना है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज रात को खुशखबरी मिल जाएगी।

Silkyara Tunnel Rescue Live: ड्रिलिंग प्रक्रिया शुरू

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, ऑगर मशीन फिर से काम करने लगी है। इसलिए, जो गार्डर इसके सामने आया था, उसे हटा दिया गया है। अब हमने ड्रिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। उस बाधा के बाद पहले पाइप को अंदर धकेल दिया गया है और अब दूसरे पाइप को वेल्ड किया जा रहा है। प्रक्रिया शुरू हो गई है।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: सीएम धामी ने मजदूरों से की बात

सीएम धामी टनल के अंदर गए। यहां पहुंचकर उन्होंने फंसे हुए मजदूरों से बात की।

Silkyara Tunnel Rescue Live: ऋषिकेश एम्स में 41 बेड आरक्षित

मजदूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है। मजदूरों के लिए ऋषिकेश एम्स में 41 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। वहीं ट्रामा सेंटर में 20 बेड आरक्षित रखे गए हैं।

Silkyara Tunnel Rescue Live: रात तक पूरा हो जाएगा रेस्क्यू

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, 'ऑगर मशीन ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। हम 6 मीटर के 2-3 पाइप अंदर भेजने का अनुमान लगा रहे हैं। उम्मीद है कि दिन के अंत तक अगर हमें कोई बाधा नहीं मिली तो बचाव अभियान पूरा हो जाएगा।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: अब सिर्फ 6 मीटर की दूरी

बचावकर्मियों से मजदूरों की दूरी अब केवल 6 मीटर की रह गई है। जल्द ही उन्हें बार निकाल लिया जाएगा। अभी वेल्डिंग का काम चल रहा है।

Silkyara Tunnel Rescue Live: गंभीर मजदूरों को एयरलिफ्ट किया जाएगा

आईजी गढ़वाल रेंज के.एस. नागन्याल ने बताया, 'हमने एम्बुलेंस की सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं... हम उन्हें (फंसे हुए श्रमिकों को) ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से घटना स्थल से अस्पताल तक ले जाएंगे। डॉक्टर की सलाह पर, यदि फंसे हुए लोग गंभीर स्थिति में हुए तो हम उन्हें एयरलिफ्ट भी कर सकते हैं... यदि उन्हें बेहतर चिकित्सा सहायता की आवश्यकता महसूस होती है, तो उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया जाएगा।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: कोई गलती नहीं चाहते अधिकारी

सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर है। इसमें अधिकारी किसी भी तरह की गलती नहीं चाहते हैं। इसलिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Silkyara Tunnel Rescue Live: टनल के अंदर है वीके सिंह और धामी

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल के अंदर हैं। दोनों स्थिति का जायजा ले रहे हैं। धामी और सिंह रेस्क्यू से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियां भी ले रहे हैं।

Silkyara Tunnel Rescue Live: दिन-रात काम कर रहे एक्सपर्ट

ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई है। रेस्क्यू अंतिम चरण में है। कुछ रुकावटें हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द ही बचा लिया जाएगा। बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं। उनकी जांच और इलाज के लिए एंबुलेंस और अस्पताल तैयार हैं। पीएम मोदी हर दिन रेस्क्यू का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया। हमारे विशेषज्ञ मजदूर को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

Silkyara Tunnel Rescue Live: रास्ता साफ करने में लगे 3 घंटे

सिल्कयारा सुरंग के अंदर काम कर रहे बचावकर्मियों में से एक प्रवीण यादव ने कहा, '45 मीटर पाइप को धकेल दिया गया है। हमने अब रास्ता काट दिया है और साफ कर दिया है, इसमें हमें तीन घंटे लगे। ऑगर मशीन अब फिर से काम अपना शुरू करेगी।

Silkyara Tunnel Rescue Live: मजदूरों के बाहर आने के बाद की कार्ययोजना तैयार

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा, 'हमारी बचाव-पश्चात कार्ययोजना तैयार है। हमें उन्हें (बचाए गए श्रमिकों को) कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके बारे में अंतिम विवरण तैयार कर लिया है। उन्हें ले जाने के लिए हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: आज मेरा मेरा चचेरा बाहर आ जाएगा

फंसे हुए मजूर के परिवार के एक सदस्य चंचल सिंह बिष्ट ने कहा, 'मेरा चचेरा भाई अंदर है। ऐसा लग रहा है कि वह आज बाहर आ जाएगा। मेरी उससे बातचीत हुई, उसने मुझे घर जाने के लिए कहा और कहा कि वह ठीक है।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: आईटीबीपी कैंप से टनल के लिए रवाना हुए सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मातली में आईटीबीपी कैंप से सिल्कयारा सुरंग स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हैलिपैड पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जल्द मजदूरों के बाहर आने की कामना करता हूं।

Silkyara Tunnel Rescue Live: हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, 'एनडीआरएफ उन सभी परिणामों के लिए तैयार है जिनका हमें सामना करना पड़ सकता है। विशेष उपकरण भी तैयार हैं ताकि हम फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाल सकें। हमारी टीमें तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही मजदूरों को बचाने में सक्षम होंगे।'

Silkyara Tunnel Rescue Live: टनल साइट पर पहुंचे सीएम धामी

इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सिलक्यारा टनल साइट पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सभी के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की है। आज भी पीएण मोदी को हालात की जानकारी दी गई है।

Silkyara Tunnel Rescue Live: फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। ऑगर मशीन के जरिए पाइप को अंदर इनसर्ट किया जा रहा है। अगर कोई बाधा नहीं आई तो इसमें 4-5 घंटे का समय लगेगा। माना जा रहा है कि दोपहर 4-5 बजे तक मजदूर बाहर आ सकते हैं।

Silkyara Tunnel Rescue Live: टनल से अस्पताल तक बना स्पेशल कॉरिडोर

मजदूरों के लिए टनल से अस्पताल तक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है। मजदूरों के बाहर निकलते ही उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इसके बाद उन्हें स्थिति के आधार पर अस्पताल भेजा जाएगा।

Silkyara Tunnel Rescue Live: बचावकर्मियों के एक दल की टनल में एंट्री

रस्सियों और अन्य उपकरणों के साथ बचावकर्मियों के एक दल ने सिल्क्यारा टनल में प्रवेश किया। यहां फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए प्रयास अंतिम चरण में पहुंच गया है।

Next Story