Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही हुई मुश्किल, रोड खोलने का काम जारी

Tripada Dwivedi
22 July 2024 1:32 PM GMT
मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही हुई मुश्किल, रोड खोलने का काम जारी
x

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है। इससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है।

मनेरी झरने के पास नेताला, बिशनपुर, के पास मालवा व पत्थर आने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। यातायात सुचारु करने के काम चल रहा है। डाबरकोट में बारिश के कारण लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। एनएच बड़कोट द्वारा उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात हैं। बारिश व मलबा रुकने पर कार्य शुरू किया जाएगा।

कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने से बंद हो गया। जिससे आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कल रविवार रात से कर्णप्रयाग सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हैं। लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश में भूस्खलन आदि कारणों के चलते रविवार को 44 मार्ग बंद हुए। राज्य में पहले से भी 54 मार्ग बंद थे।

Next Story