Begin typing your search above and press return to search.
State

बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास धूल के गुबार के साथ टूटा पहाड़, सड़क हुई बंद

Neelu Keshari
10 July 2024 5:47 PM IST
बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास धूल के गुबार के साथ टूटा पहाड़, सड़क हुई बंद
x

चमोली। उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। वहीं आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास भूस्खलन हो गया। इसके चलते हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। गनीमत रही कि इस दौरान यहां कोई वाहन नहीं चल रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे कल यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से बंद पड़ा है। यहां पर कल भारी चट्टान आ गया था जिसके वजह से हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया है। फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। हाईवे बंद होने से सभी वाहनों को रोका गया, जिसके चलते इस क्षेत्र में कोई वाहन नहीं चल रहा है।

भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क से ऊपर के पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटने लगता है और मलबे का बड़ा ढेर सड़क पर आ जाता है। इस दौरान आसपास धूल का गुबार छा जाता है।

Next Story