Begin typing your search above and press return to search.
State

3000 से ज्यादा यात्री केदारनाथ के लिए रवाना, खराब मौसम के कारण यात्रा रोकने के निर्देश

Abhay updhyay
12 July 2023 11:42 AM IST
3000 से ज्यादा यात्री केदारनाथ के लिए रवाना, खराब मौसम के कारण यात्रा रोकने के निर्देश
x

आज भी उत्तराखंड में मौसम खराब है. हालांकि केदारनाथ यात्रा सुचारू है. सुबह 11 बजे तक सोनप्रयाग से तीन हजार से अधिक यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। आईजी गढ़वाल करन नगनियाल ने बताया है कि अब वहां मौसम ठीक है, इसलिए यात्रियों को भेजा जा रहा है. खराब मौसम के चलते यात्रा रोकने के निर्देश दिए गए हैं.


भारी बारिश के बाद भी 24 हजार भक्तों ने किए दर्शन


प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही भारी बारिश के बावजूद हेमकुंड सहित चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. मंगलवार को भी 24 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हेमकुंड और चारधाम के दर्शन किये.

बीकेटीसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 5583 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और 6697 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं गंगोत्री में 8708 और यमुनोत्री में 2034 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। जबकि 1370 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे। इस प्रकार 24 हजार 392 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सहित चारों धामों के दर्शन किये।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story