Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

बेरहम बारिश: तबाही के सैलाब में बह गई जिंदगी, 70 दिनों में 132 मौत, कई लापता, आपदा ने दिए ऐसे गहरे जख्म

Abhay updhyay
10 Aug 2023 4:06 PM IST
बेरहम बारिश: तबाही के सैलाब में बह गई जिंदगी, 70 दिनों में 132 मौत, कई लापता, आपदा ने दिए ऐसे गहरे जख्म
x

राज्य में हो रही भारी बारिश लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. मानसून सीजन में एक जून से अब तक 70 दिनों में नदी-नालों में डूबने और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण 132 लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग लापता भी हो गये, जिनकी तलाश जारी है. पिछले साल जून से सितंबर तक 244 लोगों की जान चली गई थी।जून के बाद से राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में भूस्खलन, जलभराव के साथ-साथ नदियां और नाले उफान पर हैं। भूस्खलन और नदी-नालों में बहने से लोगों की जान जा रही है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें तैयार हैं।1 जून से अब तक SDRF ने विभिन्न घटनाओं में 1226 लोगों को बचाया है. 132 शव भी बरामद किये गये हैं. वहीं, गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में 18 लोग अब भी लापता हैं। पिछले साल जून से सितंबर तक नदी-नालों और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों की संख्या 244 थी. इस दौरान एसडीआरएफ ने 2193 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया भी था.जून से अब तक 132 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. कई घटनाओं में सफल रेस्क्यू करके और तुरंत अस्पताल पहुंचाकर घायलों की जान बचाई गई है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story