Begin typing your search above and press return to search.
State

मानसी नेगी: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल ने चीन में खेला, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

Abhay updhyay
5 Aug 2023 2:10 PM IST
मानसी नेगी: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल ने चीन में खेला, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
x

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। टीम का हिस्सा रहीं मानसी नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया.मानसी के कोच एवं प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे देश में मानसी का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी. बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक चलेगी। मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं।

मानसी ने स्वर्ण पदक जीता है

गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल 11 से 15 नवंबर तक गुवाहाटी में आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिलाओं की 10,000 मीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता था। मानसी इन दिनों चीन में हैं और इस चैंपियनशिप में वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Next Story