Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

कोटद्वार समाचार: गुमखाल बाजार में एनएच चौड़ीकरण के मानकों में शिथिलता

Abhay updhyay
24 July 2023 9:11 AM GMT
कोटद्वार समाचार: गुमखाल बाजार में एनएच चौड़ीकरण के मानकों में शिथिलता
x

गुमखाल के लोगों ने कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर गुमखाल बाजार के चौड़ीकरण के लिए नियमों में छूट की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में लोगों ने बताया कि कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजीबाबाद से बुवाखाल-पौड़ी-श्रीनगर तक डबल लेन सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके तहत गुमखाल बाजार में भूमि अधिग्रहण किया जाना है। कहा कि एनएच के मानकों के अनुरूप चौड़ीकरण के बाद गुमखाल बाजार की 90 प्रतिशत दुकानें नष्ट हो जाने से बाजार का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा, जिससे व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे. व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने गुमखाल बाजार को बचाते हुए देवडाली-रायतपुर होते हुए बाइपास बनाने की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मान सिंह रावत, भाजपा नेता दिगंबर रावत, ग्राम प्रधान नीतू रावत, सन्नू देवी, ताजबर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रघुबीर रावत आदि शामिल थे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story