Begin typing your search above and press return to search.
State

चमोली जिले के डुमक की 100 वर्षीय बच्ची जानें क्यों है चर्चा में

Neelu Keshari
9 Sept 2024 2:35 PM IST
चमोली जिले के डुमक की 100 वर्षीय बच्ची जानें क्यों है चर्चा में
x

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के डुमक के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर क्रमिक उपवास जारी है। इस बीच डुमक की सौ साल की बच्ची देवी सुर्खियों में हैं। दरअसल क्रमिक उपवास के 39वें दिन यानी रविवार को 100 वर्षीय बच्ची देवी सहित गांव के अन्य लोग उपवास पर बैठे। वहीं शनिवार देर शाम को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान बच्ची देवी ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी। 100 वर्षीय बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं। क्रमिक उपवास पर बैठने वालों में रणजीत सिंह, सुंदर सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे। उनके साथ धरने पर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अंकित सिंह, ज्ञान सिंह, योगंबर सिंह सहित अन्य ग्रामीण बैठे रहे।

बता दें कि डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।

Next Story