Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

किसान महापंचायत: डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध तेज, किसान नेता राकेश टिकैत जनसभा के लिए पहुंचे

Abhay updhyay
26 July 2023 5:49 PM IST
किसान महापंचायत: डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध तेज, किसान नेता राकेश टिकैत जनसभा के लिए पहुंचे
x

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत आज सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में डोईवाला में प्रदेश भर के किसानों की मौजूदगी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।भारी बारिश के बावजूद भी जमीन बचाओ, घर बचाओ और गांव बचाओ अभियान को लेकर डोईवाला में किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच गए हैं और वे विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से हुई इस जनसभा में प्रदेश भर से किसान पहुंचे और सरकार की इस योजना का विरोध किया.

कोर कमेटी बनी

सरकार द्वारा प्रस्तावित नये टाउनशिप के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के गठन के बाद मंगलवार को विभिन्न प्रभावित गांवों से 31 लोगों का चयन कर एक कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसके बाद ब्लॉक परिसर में कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए।प्रत्येक गांव की जन जागरूकता समिति के साथ-साथ अधिवक्ता मनोहर सैनी की देखरेख में एक लीगल सेल का गठन भी किया गया। जो सरकार द्वारा बनाये जा रहे नये शहर के खिलाफ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगी. साथ ही संघर्ष मोर्चा की कोर कमेटी की ओर से शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार और अल्पसंख्यक आयोग, उत्तराखंड सरकार से भी समय लिया जा रहा है।मंगलवार को इस मामले में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से एक वीडियो में जारी स्पष्टीकरण को भी कोर कमेटी ने नजरअंदाज कर दिया और अब कोर कमेटी के सदस्यों ने अपनी बात केंद्रीय नेताओं के सामने रखने का फैसला किया है. बैठक में मनोज सैनी, हरकमल सिंह, अंकुश पाल, गुरिंदर सिंह, जसवन्त सिंह, गौरव चौधरी, दर्पण बोरा, मोहित उनियाल, करतार नेगी, मंगल सिंह, बलबीर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, हरेन्द्र बालियान, सुशील वर्मा आदि मौजूद रहे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story