Begin typing your search above and press return to search.
State

कांवर यात्रा 2023: हरिद्वार में गंगा पूजा के साथ कांवर मेले की शुरुआत, पहले ही दिन उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

Abhay updhyay
4 July 2023 3:23 PM IST
कांवर यात्रा 2023: हरिद्वार में गंगा पूजा के साथ कांवर मेले की शुरुआत, पहले ही दिन उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
x

श्रावण मास आज मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही गंगा पूजन के साथ हरिद्वार में कांवर मेले की शुरुआत हो गई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल और एसएसपी अजय सिंह ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और दुग्धाभिषेक किया और मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की.

जिलाधिकारी एवं एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर कांवरियों को पीने के पानी की बोतलें एवं फल वितरित किये। इस दौरान श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी एवं गंगा अधिकारी मौजूद रहे।

कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला करीब चार दिन से शुरू हो गया था, लेकिन पहले ही दिन हरिद्वार में कावड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाखों शिवभक्त बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए हर की पैड़ी पर गंगा जल उठाने पहुंचे।

पुलिस ने भी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करते हुए यातायात प्रबंधन के लिए कमर कस ली है। वहीं, पिछली बार 3.80 करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से जल उठाया था। इस बार रिकॉर्ड पांच करोड़ कांवडि़यों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है।

प्रशासन, पुलिस और विभागों ने अपेक्षित भीड़ के हिसाब से व्यवस्थाएं की हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस वर्ष भी कांवरियों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जायेगा।

कांवरियों के वाहनों के लिए बैरागी कैंप, गौरीशंकर नीलधारा, पंतद्वीप, लालाजी वाला, चमगादड़ टापू, रोडीबेलवाला, भारत माता मंदिर के पास पार्किंग बनाई गई है।

मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों के अलावा प्रशिक्षुओं की भी तैनाती की गई है। बैरागी कैम्प में निगरानी के लिए लाइट हाउस बनाये गये हैं। पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story