हरिद्वार न्यूज़: बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार के पीएम पहुंचे हरिद्वार, पाकिस्तान के आतंक के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की गुहार लगाने बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी मां गंगा की शरण में पहुंची हैं। यहां चौधरी चरण सिंह वीआईपी घाट पर वह मां गंगा की विशेष पूजा, हवन और दूधाभिषेक कर बलूचिस्तान की आजादी के लिए प्रार्थना कर रही हैं।धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में पाकिस्तान के आतंक के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने आरोप लगाया कि जो काम ब्रिटिश सरकार करती थी, वही काम अब चीन अपने स्वार्थ के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चीन को परमाणु परीक्षण सहित हर चीज के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है.
बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ बर्बरता की
भावुक होते हुए प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी ने कहा कि बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ इस वक्त क्या हो रहा है, दुनिया इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती. वहां के नागरिकों के साथ जितना उसने सोचा था, उससे कहीं अधिक बर्बरता की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में किसी भी इंसान के साथ इस तरह की हरकत नहीं की जा सकती है.
मशीन से लड़कियों के शरीर की ड्रिलिंग की जा रही है
बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी ने आरोप लगाया है कि वहां लड़कियों के शवों को मशीन से ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में रेप की फैक्ट्री खोली है. यहां महिलाओं को सिर्फ खिलौने की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.एक सवाल के जवाब में बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलूच ने कहा कि बलूचिस्तान का बच्चा-बच्चा आतंकियों और पाकिस्तान के अवैध कब्जे से आजादी चाहता है. पाकिस्तान ने यहां के लोगों के साथ जो सलूक किया है, उसे बयान करना मुश्किल है.|