Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

हरिद्वार: पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में फरार आरोपी के घर की कुर्की, नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई

Abhay updhyay
26 July 2023 5:50 PM IST
हरिद्वार: पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में फरार आरोपी के घर की कुर्की, नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई
x

कनखल पुलिस ने बुधवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और एई और जेई पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की। इससे पहले पुलिस ने नोटिस चस्पा कर मुनादी भी करा दी थी। बता दें कि एक आरोपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया था और दूसरा लगातार फरार चल रहा है.एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में तीन दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं अवैध रूप से पैसा कमाकर खरीदी गई आरोपी की करीब एक करोड़ की संपत्ति भी सील कर दी गई है.बताया कि पुलिस ने कुर्की के फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण न करने की चेतावनी देते हुए सहारनपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराई है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया।जिसके बाद एक आरोपी भूषण ने आत्मसमर्पण कर दिया था। लेकिन आरोपी अनिल कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसके चलते बुधवार को आरोपी अनिल कुमार निवासी मांडू थाना फ़तेहपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के घर की कुर्की की कार्रवाई की गई है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story