Begin typing your search above and press return to search.
State

हरिद्वार: गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत, झाड़ियों में मिला कंकाल, ऐसे खुला मामला

Abhay updhyay
1 Aug 2023 5:48 PM IST
हरिद्वार: गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत, झाड़ियों में मिला कंकाल, ऐसे खुला मामला
x

हरिद्वार में सात दिन पूर्व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएचईएल में झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह कंकाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती का था। उसके प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था. जहां शव कंकाल बन गया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को टिबड़ी से बीएचईएल जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों में एक महिला का कंकाल मिला था।30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र सलेखू निवासी रावली महदूद ने सिडकुल थाने में अपनी बेटी रवीना के 11 जुलाई से लापता होने की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि आस-पड़ोस और मूल पते किरतपुर बिजनौर में तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। नहीं मिला. इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मृतक के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए सभी लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद सिडकुल ने खुद ही एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारी सच्चाई उगल दी। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और मृतक के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।

दोनों अलग-अलग जाति से थे

एसएसपी ने बताया कि रवीना और आरोपी पुनीत के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग था. लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे. रिश्ता असफल होने पर आरोपी पुनीत ने फरवरी महीने में दूसरी लड़की से शादी कर ली और रवीना की भी सगाई हो गई. लेकिन शादी के बाद भी पुनीत उस पर प्रेम संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और उसे कहीं और शादी करने से मना कर रहा था. दबाव से तंग आकर रवीना ने पुराना सिम बदल कर नया सिम ऑन कर लिया. जिस पर गुस्से में आकर पुनीत 11 जुलाई को रवीना को एक सुनसान जगह पर ले गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story