Begin typing your search above and press return to search.
State

Harbhajan Singh: देहरादून पहुंचे भज्जी का जोरदार स्वागत, बस इस सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले...नो कमेंट

Abhay updhyay
24 Nov 2023 1:59 PM IST
Harbhajan Singh: देहरादून पहुंचे भज्जी का जोरदार स्वागत, बस इस सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले...नो कमेंट
x

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आज (शुक्रवार) से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए हरभजन सिंह भी पहुंचे हैं।


भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बात करने से बचे। उन्होंने कहा, इस पर नो कमेंट। दरअसल बृहस्पतिवार को हरभजन घंटाघर स्थित एक गेम जोन का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।


इस दौरान उनसे मीडिया ने भारत की हार सवाल पूछा, उन्होंने बस इतना कहा, विश्वकप की बात पुरानी हो चुकी है।




ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए वो जीते। आगे नो कमेंट। उन्होंने कहा, वह दूसरी बार उत्तराखंड आए हैं।





उत्तराखंड के पहाड़ और यहां का जनजीवन उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है।





वहीं इस दौरान भज्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा।





ढोल-नगाड़ों की धुन पर भज्जी का दून में जोरदार स्वागत किया गया।



Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story